Any questions ?
Phone 089870 73701

ब्रदर ख्रिस्त दास ( बाबा जी )

Born – 12 . 04 . 1937

Died – 27 . 07 . 2011

Little Flower Khadi and Village Industries

ब्रदर ख्रिस्त दास ( बाबा जी )जिनका जन्म 12.04.1937 में हुआ था, और उनकी मृत्यु 27.07.2011 को हुई थी, जिन्होंने 1998 में लिटिल फ्लावर खादी एंड भिलेज इंडस्ट्रीज लेप्रोसी रिहैबिलिटेशन सेंटर NGO की स्थापना की थी , जो सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन ऐक्ट 21, 1860 के अधीन आज यथावत निबंधित है ,इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य यह है,की लेप्रोसी और उनके परिवार को जीवन यापन करने के लिए कुछ रोजगार का अवसर प्राप्त हो, जिससे कि लेप्रोसी और उनके परिवार को कहि भिक्षाटन मांगने की आवश्यकता ना हो ,इस संस्था में अभी लेप्रोसी और उनके परिवार की ज्यादातर महिलाएं कार्य करती है, इसके आलावा कुछ पुरुष भी जुड़े हुए हैं,इस संस्था में महिलाएं चरखा के द्वारा हाथ से धागा बनाती है,जिससे हैंडलूम के द्वारा महिलाएं विभिन्न सामग्री तैयार करती है,जैसे – कपड़ा ,स्कार्फ़,दुपट्टा, साड़ी, बेडसीट, तकिया कवर,कुशन कवर,रुमाल, गमछा, टॉवल, कुर्ता ,इत्यादि और भी सामग्री तैयार की जाती है,

Krishna kumar yadav

Son of Leprosy

Secretary

"Your order or donation can make a difference. Join us in supporting our cause and help us create a better world for all."

Stay up-to-date

Follow Us On Instagram

@little.flower.khadi

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping